सीबीसी नैनीताल के पोषण गीत को देश को समर्पित करेंगे भगत सिंह कोश्यारी


– खटीमा से होगा पोषण माह अभियान का शुभारंभ

– चित्र प्रदर्शनी, चेतना रथ और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, शुक्रवार को लोकसभा सांसद अजय भट्ट करेंगे समापन

PIB Dehradun-महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी गुरुवार से खटीमा में पोषण माह अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल द्वारा आयोजित इस दो-दिवसीय कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता अभियान शामिल हैं।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि सीबीसी नैनीताल ने जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक पोषण गीत तैयार किया है, जिसे श्री कोश्यारी थारू विकास भवन, खटीमा से देश को समर्पित करेंगे। यह गीत पोषण के महत्व को रेखांकित करेगा और जनसाधारण को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करेगा।

नगर पालिका चेयरमैन रमेश जोशी और एसडीएम तुषार सैनी ने संयुक्त रूप से पोषण चेतना रथ को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करेगा।

कार्यक्रम संयोजक श्रीमती शोभा चारक ने बताया कि सिटी कॉन्वेंट स्कूल में स्लोगन, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने किया, जबकि आनंद सिंह, गोपेश बिष्ट और भूपेंद्र सिंह ने सहयोग प्रदान किया।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि आगामी दो दिनों में रंगोली, मेहंदी, फैंसी ड्रेस और लोकनृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही सीबीसी और क्षेत्र के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। शुक्रवार को लोकसभा सांसद अजय भट्ट इस कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *