नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारम्भ


PIB Dehradun:-

हरिद्वार-सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नारसन, हरिद्वार में भारत सरकार के ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारम्भ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर श्रीमती नीशू राठी, अध्यक्ष गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी तथा सुशील राठी उपस्थित रहे। अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नारसन में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान देश के स्वास्थ्य जगत में क्रांति लाएगा।

शिविर में डॉ. मनोज द्विवेदी (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजकेश पाण्डेय (मुख्य नेत्र सर्जन) तथा डॉ. राजीव रंजन तिवारी (मनोचिकित्सक) द्वारा विकलांगता शिविर का सफल संचालन किया गया। इसमें कुल 25 लाभार्थियों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इसके अतिरिक्त, डॉ. पृथा चौधरी (प्रसूति एवं स्त्री रोग), डॉ. शिखा सिंह (बाल रोग), डॉ. श्रद्धा मिश्रा (जनरल सर्जरी), डॉ. विशाखा, डॉ. कनिका शर्मा (दंत चिकित्सा) तथा डॉ. सचिन चौहान (पैथोलॉजी) द्वारा विशेष चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं। शिविर में जनरल सर्जरी के 50, बाल रोग के 15, दंत रोग के 17, प्रसूति एवं स्त्री रोग के 43 तथा रक्तदान शिविर में 05 लाभार्थियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, जनरल ओपीडी में 470 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिन्होंने एक्स-रे, आरकेएसके, एएनसी, बाल रोग, दंत रोग तथा विकलांग प्रमाण-पत्र जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की सराहना की और केन्द्र को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार डॉ. आर.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार डॉ. अनिल वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अचिन्तन गर्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तोमर एवं डॉ. उसमान, फार्मेसी अधिकारी अमरीश एवं कमलेश, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अनुज भारद्वाज, एकाउंट कम-एडमिन ऑफिसर दिवांशु शर्मा, कनिष्ठ सहायक आकाश सैनी सहित डॉ. विकास भट्ट, डॉ. अमिता भारती, किशन पाल (आरकेएस काउंसलर) एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *